Ghar is a place where dreams live for those who lives in ghar Tumhara Dil hi hamara Ghar Hai
Thursday, November 25, 2021
Sunday, August 29, 2021
yuddh
सबको लड़ना पड़ता है
अपना अपना युद्ध
कभी कौरवों के विरूद्ध
कभी पांडवों के विरूद्ध
जीवन कुरुक्षेत्र है
कर्म ही धर्मक्षेत्र है
अपना धर्म जान लो
कर्म को पहचान लो
उठा लो गांडीव यदि
तुम्हारे अधर्म हो विरूद्ध
सबको लड़ना पड़ता है
अपना अपना युद्ध
मृत्यु से भय कैसा
मृत्यु जब अंत नहीं
मृत्यु बस पड़ाव है
यात्रा अनंत है
कुरुक्षेत्र बदलते रहेंगे
युद्ध यूहीं चलते रहेंगे
अपना धर्म बचाने को
अधर्म को मिटाने को
यूहीं मिटते जाना है
जीवन के कुरुक्षेत्र में
बस कर्म कीए जाना है
कर्म योगी बन जाना है
छोड़ दे सब माया तू
जीवन संघर्ष
से डर कैसा--
जीवन संघर्ष
से डर कैसा----
-- अजीत सिंह चौहान
Saturday, July 17, 2021
Choti Batein
छोटी बातें
शायद उतनी भी छोटी नहीं होतीं
ये जीवन में ठहराव लाती हैं
छोटी बातें
समय को महसूस करना जानती हैं
न हारने का डर
न जीतने की ख़ुशी
बस जीने का अनुभव कराती हैं
जीवन भी तो
छोटी छोटी बातों का गुलदस्ता है
हमारा व्यक्तित्त्व क्या है ?
इन छोटी छोटी बातों की किताब
किसी बड़ी बात के लिए
जीवन की छोटी छोटी बातों कोछोटा कभी न होने देना
- अजीत सिंह चौहान
Wazood
लोगों की इस भीड़ में खोया सा रहता हूँ फिर भी में अक्सर तनहा तनहा रहता हूँ दुनियादारी क्या चीज़ है मुझे समझ नहीं आती मेरी ये आवारगी मुझ को...
-
sometimes I discover around me a crowd on unknown desires a cloud of colorful emotions a lake of joy a rain of thirsty desert a river ...
-
Samosa is the most popular snack of India. Summer is getting hotter day by day. Samosa with cold drink makes great taste and combination of ...
-
उसने कुछ कहना चाहा पर उससे कुछ कहा न गया शब्द खामोश थे और आँखें बोल रही थीं अनकही सी प्यास आँखों से बह रही थी परछाई से परछाई अलविदा ...



